भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू, हर्ष ठाकुर और यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘छलिया’ का भव्य प्रीमियर आज लखनऊ गोलागंज के वजीरगंज जगत नारायण रोड स्थित गुलाब सिनेमा में किया गया, जिसमें फिल्म के निर्माता गौतम सिंह, निर्देशक प्रमोद शास्त्री और सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव के साथ अरविंद अकेला कल्लू, हर्ष ठाकुर और अभिनेत्री यामिनी सिंह भी शामिल हुईं. प्रीमियर के दौरान इन फिल्मी सितारों ने दर्शकों के साथ खूब मस्ती भी की और कहा कि लखनऊ के लोग बहुत प्यारे हैं और भोजपुरी सिनेमा को उनका प्यार हमेशा बराबर से मिलता रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारा फिल्म ‘छलिया’ को भी प्यार मिलेगा. प्रीमियर के दौरान कल्लू, यामिनी और हर्ष ने दर्शकों से संवाद भी किया और सेल्फियां भी ली.
मौके पर निर्माता गौतम सिंह और निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने कहा कि जिस तरह मुंबई, बिहार और झारखंड में हमारी फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला, उसी तरह हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म लखनऊ के लोगों को पसंद आने वाली है. हमारी फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये होने वाली है कि इसकी कहानी दर्शकों से कनेक्ट करने में सफल होगी. कल्लू और यामिनी ने भी फिल्म को बेहतरीन बता कर दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की. बता दें कि फिल्म में सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ यामिनी सिंह, हर्ष ठाकुर, निशा झा, मनोज टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चैबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल हैं. मेहमान कलाकार ऋतु सिंह, कनक यादव हैं.
Bhojpuri
First Look & Poster
अब ‘छलिया’ अरविंद अकेला का पर्दे पर बहकेगा दिल
- by filmynism
- December 3, 2019
- 0 Comments
- 207 Views

Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022