कोरोना का कहर तो नहीं, लॉकडाउन से परेशान कल्लू ने शुरू की डीजे सर्विस!
Bhojpuri New Album & Songs

कोरोना का कहर तो नहीं, लॉकडाउन से परेशान कल्लू ने शुरू की डीजे सर्विस!

Arvind Akela Kallu DJ Service-Filmynism

कोरोना एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा है, जिस वजह से अब मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से शान्ति दिखने लगी है। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण एक बार फिर से लॉकडाउन की आहट दे रही है, जिससे भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन गायक अरविंद अकेला कल्लू परेशान हो गए हैं। लॉकडाउन से कल्लू इतने परेशान हो गए कि वे अब अपना डीजे सर्विस ही शुरू कर रहे हैं।

बिहार में कोरोना काल में होने वाली शादियों में 200 लोगों का संख्या निर्धारित कर दी गयी है, लेकिन कल्लू अब उन्हीं शादियों में डीजे वाले का काम करेंगे। कल्लू ने इस बाबत अपने फैंस से अपील भी कर दी है। कल्लू ने कहा है कि अब शादी विवाह ,बर्थ डे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका दें। यानी अब कल्लू साल 2021 के लगन में डीजे बाबू की भूमिका में होंगे। लेकिन बात बस इतनी नहीं है, क्योंकि क्श्र कल्लू उनका रिलीज हुआ सांग है, जो जल्द ही रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही उनका यह गाना आग की तरह फैल रहा है। पोस्टर पर लिखा है -शादी विवाह, बर्थ डे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका अवश्य दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X