और आखिरकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) व उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) की विनती को भगवान ने सुन ही लिया। क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान (Aryan Khan) को फाइनली गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। आर्यन खान पिछले 26 दिन से पहले एनसीबी की कस्टडी (NCB Custody) और फिर जेल में ही बंद रहे हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत की खबर आते ही बॉलीवुड गलियारे से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले रईस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है और कहा कि आखिरकार जमानत मिल ही गई। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, आखिरकार, आर्यन खान को बेल मिल गई। भगवान का शुक्र है। बॉलीवुड डायरेक्टर ने इस तरह आर्यन खान को जमानत मिलने पर खुशी जताई और ईश्वर को धन्यवाद दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी अपने ट्वीट में लिखा है आखिरकार. प्रार्थना और हीलिंग।
बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के साथ ही इस मामले के दो अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। मुकुल रोहतगी के अनुसार, आर्यन, अरबाज और मुनमुन, तीनों को जमानत मिलने के बाद कल या परसों रिहा किया जाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत को लेकर मंगलवार से ही सुनवाई जारी थी। इससे पहले कई बार जमानत की अर्जी खारिज हो चुकी है। खबरों की मानें तो अब कल या परसो ही उनकी रिहाई हो सकती है।