खुद के अंदर की ‘स्त्री’ को खोजने की कहानी है She
More Page She

खुद के अंदर की ‘स्त्री’ को खोजने की कहानी है She

Avinash Das and Imtiaz Ali

इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) हमेशा से लीक से हटकर फिल्म बनाने को मशहूर हैं। हालिया रिलीज हुई लव आज कल (Love Aaj Kal) के बाद उनकी एक वेबसीरीज ‘शी’ (She) 20 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है।

अनारकली आफ आरा (Anaarkali of Aarah) फेम डायरेक्टर अविनाश दास (Avinash Das) व आरिफ अली (Arif Ali) ने इस वेबसीरीज को डायरेक्ट किया है।सस्पेंस थ्रिलर बेस्ड इस वेब सीरीज (Webseries) शी (She) के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह चर्चा में है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला सिपाही अपराधी को पकड़ने के अंडरकवर ऑपरेशन पर निकली है, पर इस दौरान वह अपने भीतर छुपी वो यानी शी को ढूंढ निकालती है। अदिति पोहनकर, विजय वर्मा, कंचन अवस्थी, परितोष संड आदि बेहतरीन कलाकारों से सजी यह फिल्म जानदार लग रही है। बता दें कि अभी कोरोना को लेकर देशभर में सिनेमा हाॅल, माॅल, रेस्टोरेंट सबकुछ बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में घर बैठे यह सीरीज देख सकते हैं। फिल्मी पंडितों के अनुसार कोरोना (Coronavirus) के असर से इस सीरीज को फायदा पहुंच सकता है, क्योंकि अभी लोग अपने घरों में कैद हैं।

Netflix’s Webseries She

इस साल की जामताड़ा (Jamtara), ताजमहल 1989 (Tajmahal 1989) के बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) की यह तीसरी वेब सीरीज होगी। ट्रेलर शुरू होता है पुलिस की गिरफ्त में छटपटाते अपराधी सस्या (विजय वर्मा) के सीन से और फिर बताया जाता है रे रोड पुलिस थाने की सीनियर कॉन्स्टेबल भूमिका परदेसी (अदिति पोहनकर) की भूमिका के बारे में। अदिति अपने किरदार में बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रही हैं। लय भारी में उनकी अदाकारी का हुनर जो लोग देख चुके हैं, उन्हें इस सीरीज का अरसे से इंतजार रहा है। विजय वर्मा भी फिल्म गली बॉय के बाद एक दमदार किरदार में नजर आते हैं। कई ऐसे कलाकार इस फिल्म में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाएंगे, जिसे आप बार बार देखना चाहेंगे।

Netflix’s Webseries She

निर्देशक अविनाश दास (Avinash Das) पत्रकारिता से मनोरंजन जगत में आए हैं। अविनाश दास प्रभात खबर में कई सालों तक संपादक रह चुके हैं। इसके बाद वे एनडीटीवी सहित कई बड़े मीडिया हाउस में सालों पत्रकारिता कर चुके हैं। अपने समय के वे अच्छे जर्नलिस्ट माने जाते हैं। बता दें कि अविनाश दास की पहली फिल्म स्वरा भास्कर स्टारर ‘अनारकली ऑफ आरा’ थी। यह हिंदी सिनेमा की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। वहीं, इस सीरीज के दूसरे निर्देशक आरिफ अली हैं, जो मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली के भाई हैं। आरिफ इससे पहले छोटे पर्दे के लिए काम कर चुके हैं। आरिफ फिल्म लेकर हम दीवाना दिल भी बना चुके हैं। अब सबको 20 मार्च का इंतजार है, जब यह वेबसीरीज रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X