कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव, कई पार्टी में हुई थीं शामिल
Bollywood NewsAbtak

कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव, कई पार्टी में हुई थीं शामिल

Kanika Kapoor Coronavirus poitive

अपने देश में भी अब कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। बाॅलीवुड की बेबी डाॅल गर्ल (Baby Doll Girl) नाम से मशहूर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

41 वर्षीया अभिनेत्री कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कुछ दिन तक लंदन में थीं। 15 मार्च ही को वे लखनऊ लौट आईं थीं। बड़ी बात कि उन्होंने अधिकारियों को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देने से भी परहेज किया। और तो और लखनऊ पहुंचने पर कनिका ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक फाइव स्टार होटल में ग्रैंड पार्टी दी थी। गायिका ने कहा कि पिछले 4 दिनों से मुझे वायरस के संकेत मिले हैं, मैंने खुद की जांच कराई और कोविड -19 (COVID-19) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुझे और मेरे परिवार को अलग अलग रखा गया है।
कनिका कपूर ने कहा कि मुझसे थोड़ी चुक हुई है, पर हमें इस समय समझदार नागरिक होने की जरूरत है और हमें सभी के बारे में सोचना चाहिए। हम बिना घबराहट के इसकी जानकारी हमारे विशेषज्ञों, स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को सुनते रहना चाहिए। सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना. जय हिंद!

Kanika Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X