बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर सारा अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसे देखकर फैंस फिदा रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे वे बेहद खूबसूरत और हाॅट लग रही हैं। अपनी तस्वीर के साथ सारा कैप्शन लिखा, ‘बैक टू ब्लैक।’ इस तस्वीर में वे किसी सड़क किनारे बैठी दिख रही हैं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस तस्वीर पर हजारों कमेंट आए हैं। कुछ तो उनके फ्रेंड्स व कलीग्स ने ही किए हैं, तो बाकी उनके फैंस ने भी तरह तरह के कमेंट किए हैं। मैक्सिमम यूजर्स ने तो फायर का इमोजी देकर सारा की तस्वीर को पसंद किया है। एक यूजर ने तो लिखा है कि इतनी हाॅट तस्वीर डालकर हमें मार ही देंगी क्या। एक ने सारा की इस तस्वीर पर लिखा है मार डाला।
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है, उनके इंस्टाग्राम पर 29 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इससे पहले ही सारा ने वाइट कलर के हुडी में दो तीन फोटो डाली थी। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके फोटोज वायरल होते रहते हैं। सारा की हूडी वाली फोटो को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।