जिस तरह देश में कोरोना महामारी को लेकर डर-खौफ का माहौल बना है इससे निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड भी अपना भरसक प्रयास में लगा हुआ है। अक्षय और जैकी भगनानी अपनी इस विशेष एंथम “मुस्कुराएगा इंडिया” को प्रस्तुत करके भारत के लोगों के बीच सकारात्मकता ऊर्जा पेश करने वाले हैं।
सोशल मीडिया के ज़रिये अभिनेता अक्षय ने कहा है कि “ऐसे समय में जब हमारे दिन अनिश्चितता के साथ काले बादल से घिर गए हैं और ज़िन्दगी थम सी गयी है, इस गीत की मदद से हम चाहते हैं कि लोग एक बात निश्चित करें, कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा। बस, हम सभी को कोविड-19 के खिलाफ एकजुट हो कर खड़ा होना है। और फ़िर मुस्कुराएगा इंडिया।”
वहीँ जैकी भगनानी ने कहा हैं कि ये गीत सभी भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक विनम्र ट्रिब्यूट की तरह होगी।
इस पेशकश की सबसे खास बात ये है कि इस गाने से एकत्रित सभी आय इस वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करने में इस्तेमाल की जाएगी। अक्षय कुमार और जैकी भगनानी का यह खास एंथम आज रिलीज होगा।
आपको बताते चलें कि बॉलीवुड की अक्षय, टाइगर श्रॉफ, तापसी पन्नू, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, कृति सैनॉन, आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह, शिखर धवन, अनन्या पांडे और जैकी भगनानी, इस विशेष एंथम में प्रेम और सकारात्मकता का संदेश फैलाने के लिए एक साथ आए हैं जिसे आज रिलीज़ किया जाएगा ।