मशहूर टीवी सीरियल शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ मैं भाभी जी का किरदार निभाने वाली 2 साल पहले यानी 2018 में शो को छोड़ दिया था। प्रोडक्शन और शिल्पा शिंदे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा। शिल्पा शिंदे फिर कभी सीरियल ज्वाइन नहीं किया।
शिल्पा शिंदे की कमी को पूरा करने उनके स्थान पर जगह ली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे। एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने भाभी जी पन्ने के बाद उनकी तुलना शिल्पा शिंदे से की जाने लगी इसके साथ ही उन्हें शिल्पा से बेहतर बताया गया तो कुछ ने उन पर शिल्पा के हूबहू कॉपी करने का आरोप लगा।
इन सभी आरोपों पर शुभांगी आत्रे कभी खुलकर नहीं आई लेकिन एक मीडिया रिपोर्टर से वार्ता में शुभांगी ने कहा, “मैं हकीकत हूं तो मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती यदि मैं इतना ज्यादा सोचती व दिमाग लगाती तो कभी यह भूमिका नहीं निभा पाती मेरी जिंदगी का यह असूल है जब भी आप अपने हाथ में कोई कार्यालय उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करो तो कोई तुम्हें तरक्की करने से नहीं रोक।
शुभांगी ने बताया कि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टिंग मेरा जुनून है जब मैंने यह सोचा इन किया था तब सबको मुझे बेहद उम्मीदें थी बल्कि मेरे परिवार ने मुझे रोका था कि यह मैं भूमिका ना करूं उन्होंने मुझसे बोला कि मेरी शिल्पा से बहुत तुलना की जाएगी इसके साथ ही मुझे याद है कि जब मुझे इस सीरियल की स्क्रिप्ट दी गई थी तब मेरे हाथ में दो शो और भी थे। लेकिन मेरी गट फिलिंग्स ने बोला कि मुझे भाभी जी घर पर हैं ही करना चाहिए और मैंने इसे हां कर दिया।