फर्ज़ के लिए उतरा ताज, दे रही इंसानियत का साथ
News NewsAbtak

फर्ज़ के लिए उतरा ताज, दे रही इंसानियत का साथ

साल 2019 में आयोजित 69वीं मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में ब्रिटिश-भारतीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैण्ड का ख़िताब जीता था। इसी बीच खबरें हैं कि भाषा मुखर्जी ने खिताब छोड़ अपना करियर डॉक्टर के तौर पर जारी रखने का फैसला लिया है।

इसके पीछे का कारण मुखर्जी ने उस अस्पताल से संपर्क किया जहां वह पहले काम कर रही थी। उन्होंने अस्पताल को बताया कि मैं डॉक्टर के तौर पर फिर से काम पर लौटना चाहती हैं। दरअसल कोरोनावायरस महामारी के संकट में वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को पीछे रखकर डॉक्टर होने का फर्ज निभाएंगी।

बता दें कि डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक भाषा मुखर्जी के पास दो मेडिकल डिग्रियां हैं। एक डिग्री मेडिकल साइंस में है और दूसरी मेडिसिन एंड सर्जरी में भाषा का आईक्यू लेवल 146 है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भाषा की 5 अलग-अलग भाषाओं में अच्छी कमांड है।

भाषा मुखर्जी का मानना है कि बेशक वो मिस इंग्लैंड के तौर पर इंसानियत के लिए ही काम कर रही थीं। लेकिन जब दुनिया भर में लोग कोरोना वायरस से मर रहे हैं और उनके डॉक्टर साथी इतनी मेहनत कर रहे हैं, उनका ताज पहन कर घूमना शायद सही नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X