भोजपुरी डॉल (Bhojpuri Doll) गुंजन पंत (Gunjan Pant) जल्द ही ‘दूल्हा ऑन सेल’ (Dulha on Sale) लेकर आ रही हैं। यानी गुंजन पंत अब दूल्हा बेचेंगी। यह सुनने में जरूर आपको थोड़ अटपटा लगेगा, लेकिन यह सौ आने सच है कि गुंजन पंत (Gunjan Pant) आने वाले दिनों में ‘दूल्हा ऑन सेल’ करने वाली हैं।
दरअसल, ‘दूल्हा ऑन सेल’ (Dulha on Sale) गुंजन पंत की अगली फिल्म है, जो निलाभ तिवारी फिल्म्स के बैनर तले B4U मेाशन पिक्चर्स के एसोसिएशन से बनने वाली है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और निलाभ तिवारी हैं। जबकि फिल्म को संजय श्रीवास्तव निर्देशित करेंगे। डीओपी प्रमोद पांडेय का होगा और पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे।
गुंजन पंत (Gunjan Pant) अपनी इस अपकमिंग फिल्म ‘दूल्हा ऑन सेल’ (Dulha on Sale) को लेकर खूब एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि यह अपने आप में एक अलग तरह की फिल्म है। इसका कंसेप्ट भी शानदार है। स्टोरी मजेदार है। और मेरा किरदार भी इस फिल्म में बेहतरीन होने वाला है। यही वजह है कि आज मैं इस फिल्म में हूं। मुझे लगता है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी, दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इसलिए मैं अपनी इस फिल्म से बहुत उम्मीद भी करती हूं।