ब्लैक ड्रेस में मोनालिसा ने फिर मचाया बवाल, पवन सिंह के साथ वीडियो सांग वायरल
Bhojpuri What's Hot

ब्लैक ड्रेस में मोनालिसा ने फिर मचाया बवाल, पवन सिंह के साथ वीडियो सांग वायरल

Actress Monalisa Hot Photo Viral-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हाॅटस्टार मोनालिसा (HotStar Monalisa) एक बार फिर अपनी हाॅट व डिफरेंट फोटो के कारण चर्चा में हैं। मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रहा है। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की फेमस अभिनेत्री हैं और सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) को सिर्फ इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर यहां अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मोनालिसा बिग बॉस, नच बलिये 8, नजर 1-2 जैसे टीवी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। मोनालिसा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डिफ्रेंट लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कभी साड़ी, तो कभी बिकनी में भी नजर आती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने साड़ी में फोटो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थीं। बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) का फिगर भोजपुरी सिनेमा की बाकी अभिनेत्रियों से बोल्ड माना जाता है। इनके चाहने वाले भी लाखों में हैं।

Monalisa Instagram (Filmynism)
Monalisa (Instagram)

Bigg Boss 14 के घर में अपना जलवा बिखेर चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ‘कमली अवतार’ दिख रहा है। बिग बॉस के घर में भी मोनालिसा ने ‘कमली’ गाने पर डांस किया था। अब, इंस्टाग्राम पर उनके ‘कमली अवतार’ को खूब पसंद किया जा रहा है।

इधर, भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह और मोनालिसा ( Pawan Singh & Monalisa) की अपकमिंग फिल्म जिद्दी आशिक (Ziddi Aashiq) का फाट जाई चोली हो (Faat Jaai Choli Ho) गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। गाने में मोनालिसा रेड कलर की साड़ी में बेहद हॉट लग रही हैं। यह गाना कल्पना ने गाया है। इस गाने के बोल और म्यूजिक विनय बिहारी (Vinay Bihari) ने दिया है। लागत फाट जाई चोली हो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X