भोजपुरी इंडस्ट्री का मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है. खेसारी का जैसे ही कोई भोजपुरी नया गाना इंटरनेट पर आता है कुछ ही देर में वह वायरल हो जाता है. वीडियो पर जमकर व्यूज, लाइक और कमेंट आने लगते हैं.
हाल में खेसारी का एक पुराना भोजपुरी गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. खेसारी के भोजपुरी गाने का नाम है ‘झुमका झुलनिया’. गाने में खेसारी की अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के साथ डांस कर रहे हैं.
खेसारी ने 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और भोजपुरी एल्बम में अभिनय के साथ-साथ गाना भी गया हैं. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सभी हीरो और हेरोइनों के साथ काम कर चुकें हैं. खेसारी लाल शुरू से लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं.
इस गाने को अब तक 6 करोड़ 76 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें यह गाना फिल्म ‘साजन चले ससुराल 2’ का है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. विभाकर पांडे ने गाना लिखा है, वहीं म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है.