सर्दी में झूला झूल रहीं पूनम दुबे, कहा-निक लागेला ए राजा!
Bhojpuri Facts & Fashion

सर्दी में झूला झूल रहीं पूनम दुबे, कहा-निक लागेला ए राजा!

Poonam Dubey-Filmynism

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) की डिमांडिंग अभिनेत्रियों में एक पूनम दुबे (Poonam Dubey) की हालिया फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, इन तस्वीरों में पूनम दुबे किसी पार्क में झूला झूलती दिखाई पड़ रही हैं। इसमें गाना बज रहा है निक लागेला ए राजा। बता दें कि पूनम दुबे (Poonam Dubey) जल्द ही फिल्म पारो (Paaro) में दिखने वाली हैं।

https://www.instagram.com/reel/CJ8k0OIFCrp/?igshid=1bykowdb2l7rj

पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अपने सोशल एकाउंट पर कई फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। झूला झूलती हुई तस्वीर के अलावा उन्होंने सीढी पर खड़ी होकर भी दो तीन फोटो शेयर की है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CKHK5PGF6E9/?igshid=1tabmkcz7apgq

टीशर्ट में पूनम दुबे बहुत हाॅट लग रही हैं। बता दें कि पूनम दुबे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बहुत एक्टिव रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/CKHK5PGF6E9/?igshid=1tabmkcz7apgq

वहीं, पूनम दुबे (Poonam Dubey) का एक पुराना वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2016 में रिलीज हुई पूनम दुबे की फिल्म जानम का एक गाना हमरा दिलवा में का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा यूट्यब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस गाने में पूनम दुबे बोल्ड लुक में दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X