इस साल भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में एक के बाद एक सुपर हिट गण रिलीज किया जा रहा है। इस क्रम में लोकप्रिय सिंगर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) भी किसी से पीछे नहीं हैं। गुंजन ने अपना नया गाना ‘लिपस्टीक पे डिस्टीक’ (Lipistik Pe Distik) रिलीज हुआ है, जो अब वायरल होने लगा है। उन्होंने यह गाना भोजपुरी की सुर साम्रज्ञी अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) के साथ मिलकर यह गाना गाया है।
गुंजन और अंतरा के साथ इससे पहले एक सुपर हिट गाना ‘पता नहीं कौन सा नाशा करती है’ गाया था, जो हाल ही में रिलीज हुआ था। अब फिर से उनके साथ मिलकर वे गाना ‘लिपस्टीक पे डिस्टीक’ लेकर आये हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा कि गाना बेहद इंटरटेनिंग और कमर्सियल है। यह गाना तेजी से लोगों में पॉपुलर होने लगा है। इसके लिए मैं अपने ऑडियंस का आभार व्यक्त करता हूं। हमने बेहद बारिकी से इस गाने की मेकिंग की है। मुझे लगता है, जो भी लोग इस गाने को सुनेंगे, उन्हें यह गाना खूब पसंद आने वाला है। हम बस सबों से यही अपील करेंगे कि आप हमारे गाने को जरूर सुनें और अपना प्यार व आशीर्वाद दें। गुंजन सिंह का यह गाना एस आर के म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसका म्यूजिक रौशन सिंह और लिरिक्स यादव राज ने दिया है।