भोजपुरी फिल्म कूली नंबर 1 का गाना होंठ लागे चोंच यूट्यूब पर वायरल हो चुका है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. होंठ लागे चोंच को सुपर स्टार खोसारीलाल यादव और बंगाली ब्यूटी पूजा गांगुली पर फिल्माया गया है. इस गाने में कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और महेश अचार्या ने अपने इशारों पर खेसारीलाल यादव और पूजा गांगुली व खुशबू जैन को खूब नचाया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
लाल बाबू पंडित निर्देशित फिल्म कूली नंबर 1 के इस गाने को खेसारीलाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है, जबकि आजाद सिंह ने गीत लिखा है और श्याम आजाद ने संगीत दिया है. फिल्म की तरह ही यह गाना भी सुपर हिट है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाने को रिलीज के एक सप्ताह में ही 36 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और इसे व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. गाने को लेकर लाल बाबू पंडित ने कहा कि हमारी फिल्मों के सभी गाने कर्णप्रिय और कम्युनिकेटिव होते हैं. यही वजह है कि गानों का जुडाव आम लोगों से आसानी से हो जाता है. होंठ लागे चोंच भी प्यार में होने वाली नोंक झोंक के इमोशन को उभारता है. इसमें हमने प्रयोग के तौर पर खेसारीलाल यादव के साथ पूजा गांगुली की जोड़ी बनाई, जो सफल रही है. इस गाने में पूजा गांगुली व खुशबू जैन गजब की हाॅट लग रही हैं.
Bhojpuri
New Album & Songs
खेसारी ने पूजा पर किया कमेंट, कहा-होंठ नहीं चोंच!
- by filmynism
- August 15, 2019
- 0 Comments
- 154 Views

Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022