बॉलीवुड में वेबसीरीज ताडंव (Taandav) पर चल रहे विवाद को लेकर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी व चित्रण सरासर गलत है। शिव तांडव व जय श्रीराम पर हुई टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं और यह संदेश देने का काम करती हैं। ये बातें मेरा भारत महान (Mera Bharat Mahan) के मुहूर्त अभिनेत्री अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ मौजूद पवन सिंह ने कहीं।
अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि कलाकार की पहचान उसके अभिनय से होती है न कि उसकी जाति से। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में कुछ लोग कला को जातिवाद में तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं। जातिवाद के सहारे वह स्टार बन रहे हैं। नयी फिल्म मेरा भारत महान (Mera Bharat Mahan) फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण के मुख्य अतिथि जगदीश नारायण राय, प्रोडयूसर सत्यजीत राय, विपुल राय, डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, नायिका अंजना सिंह, गरिमा परिहार, मिथुन मधुकर, अवकाश यादव ने किया।
मौके पर मौजूद अभिनेत्री अंजना सिंह (Anjana Singh) ने कहा कि पवन सिंह के साथ मुझे लोग बहुत पसंद करते हैं और एक बार फिर मैं अपने फैंस के बीच सिंह जी को लेकर आ रही हूँ। पवन सिंह (Pawan Singh) ने भी कहा कि अंजना जी के साथ काम करने में बहुत मजा आता है और लोग हमें पसंद भी करते हैं।