खेसारीलाल ने आम्रपाली दुबे से कहा, ‘डोली सजा के रखना’ आएंगे तेरे सजना…
Bhojpuri First Look & Poster

खेसारीलाल ने आम्रपाली दुबे से कहा, ‘डोली सजा के रखना’ आएंगे तेरे सजना…

Amrapali Dubey and Khesarilal Yadav in Doli Saja Ke Rakhna-Filmynism

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और यूट्यूब क्वीन (Youtube Queen) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) 2021 में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वे दोनों जल्द ही फ़िल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Sajake Rakhna) में साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका निर्देशन रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) करेंगे।

इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण एक्टर सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ रजनीश मिश्रा का निर्देशन होगा। रजनीश इससे पहले भोजपुरी सिनेमा की दिशा और दशा बदलने वाली ब्लॉक बस्टर फ़िल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ (Mehandi Lagake Rakhna) बना चुके हैं और अब डोली सजा के रखना (Doli Sajake Rakhna) लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म की घोषणा मकर संक्रांति के बाद रजनीश मिश्रा ने कर दी है।

https://www.instagram.com/p/CKDqVOnnTlC/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बार रजनीश मिश्रा ने अपनी फिल्म डोली सजा के रखना (Doli Sajake Rakhna) में अपने चहेते सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट यूट्यूब की भोजपुरी सेंशसन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ कास्ट किया है। आम्रपाली पहले भी खेसारी की फिल्मों में आंशिक तौर पर नज़र आईं हैं, लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी फ़िल्म का प्रधान किरदार होगी। इसको लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता का माहौल है।

आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में खेसारी लाल के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही है। खेसारी लाल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘नए साल में नयी शुरुआत ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Sajake Rakhna)। उनके इस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं और सभी जल्द ही इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और फ़िल्म का निर्माण एस आर के म्यूजिक से हो रहा है। इसके लेखक निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।

Advt-Royal-Media-Institution
Royal Media Training Institute (Advt)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X