Happy B’day: 30 साल छोटी परवीन दोसांज से चौथी शादी करने वाले कबीर बेदी का पर्दे पर भी है बड़ा नाम
Bollywood Feature & Reviews

Happy B’day: 30 साल छोटी परवीन दोसांज से चौथी शादी करने वाले कबीर बेदी का पर्दे पर भी है बड़ा नाम

Happy Bday Kabir Bedi-Filmynism

‘खून भरी मांग’, मैं हूं ना, ‘कच्चे धागे’, ताजमहल, काइट्स, ब्लू सहित कई बेहतरीन फिल्में करने वाले वाॅलीवुड अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) पर्दे की तरह अपनी पर्सलन लाइफ में भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। 75 साल के हो चुके कबीर बेदी चार शादी कर चुके हैं। अपने जमाने की सुपरस्टार अभिनेत्री परबीन बाॅबी (Parveen Babi) के साथ भी कबीर बेदी (Kabir Bedi) के किस्से जगजाहिर हैं।

16 जनवरी, 1946 को जन्मे कबीर बेदी (Kabir Bedi) 1971 से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक पांच दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई इंटरनेशनल फिल्में भी शामिल हैं। बता दें कि 70वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले कबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज (Parveen Dusanj) से शादी की थी। यह उनकी चौथी शादी थी। परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जो कबीर के साथ करीब दस साल से लिव इन रिलेशनशिप में रही थीं। कबीर और परवीन की उम्र में तकरीबन 30 साल का अंतर है। परवीन 45 साल की हैं।

अभिनेता कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी (Protima Bedi) से साल 1969 में हुई थी। प्रोतिमा-कबीर के दो बच्चे हैं बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ। प्रोतिमा ने कबीर से अलग होने के बाद हमेशा कहा कि वह कबीर की तरह किसी और को प्यार नहीं कर सकतीं। इसी बीच बेटे सिद्धार्थ की खुदकुशी से कबीर और प्रोतिमा दोनों को बहुत बड़ा झटका लगा और फिर कुछ समय बाद प्रोतिमा की भी एक हादसे में मौत हो गई।

70वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले कबीर बेदी ने अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से शादी की थी। यह उनकी चौथी शादी थी।

Kabir Bedi (Social Media)

परवीन बाॅबी (Parveen Babi) के साथ नाम जुड़ने के बाद कबीर का रिश्ता ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से जुड़ा। दोनों ने शादी कर ली। सुसैन और कबीर का एक बेटा भी है। बेटा अदम बेदी इंटरनेशनल मॉडल है। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और इनका तलाक हो गया।

1990 के दशक में कबीर बेदी ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की (Nikki Bedi) से की थी। 2005 में ये रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ। दोनों के बच्चे नहीं हैं। 2005 के बाद कई साल तक कबीर बेदी अकेले थे और फिर लगभग दस साल बाद फिर इनकी लाइफ में इनसे लगभग तीस साल छोटी परवीन दोसांज (Parveen Dusanj) का आगमन हुआ। बता दें कि कबीर बेदी अपने बेहतरीन व डिफरेंट रोल के लिए भी जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X