Bigg Boss फेम अभिनेता एजाज खान को NCB ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
Bollywood NewsAbtak

Bigg Boss फेम अभिनेता एजाज खान को NCB ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Aijaj Khan-NCB Raid-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में ले लिया। एजाज को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से गिरफ्तार किया गया है। खबर के अनुसार एजाज से जुड़े दो लोकेशंस पर एनसीबी की छापामारी चल रही है। एजाज राजस्थान से लौट रहे थे, तभी उन्हें अरेस्ट किया गया। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एनसीबी ने अपनी जांच शुरू की और अब तक एक के बाद एक कई सेलिब्रेटी अरेस्ट किए जा चुके हैं।

खबर है कि एजाज खान (Ajaz Khan) का संबंध एक कुख्यात ड्रग गैंग से बताया जा रहे हैं। एक ड्रग पैडलर (Drug Peddler) की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एजाज का नाम सामने आया था। बता दें कि एजाज को 2018 में भी ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें बेलापुर स्थित होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिलने का दावा भी किया गया था। हालांकि, एजाज ने तब खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया था और ट्वीट करके अपनी बात भी रखी थी। इस बार फिर वे एनसीबी के हत्थे चढे हैं।

एजाज खान (Ajaz Khan) ने बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) में भाग लिया था और अपने गर्म-मिजाज की वजह से विवादों में रहे थे। लास्ट टाइम एजाज गुल मकई में नजर आये थे। एजाज ने बॉलीवुड के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में अहम किरदार निभाये हैं। 2017 में आयी पुरी जगन्नाथ की रोग में एजाज नजर आये थे। बिग बॉस 7 के बाद एजाज सीजन 8 में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। बिग बॉस हल्ला बोल में एजाज कंटेस्टेंट के तौर पर शािल हुए। इसके अलावा वे फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी में भी एजाज भाग ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X