‘बिहारी मतलब अपनेपन का ब्रांड’ समझे बबुआ : अक्षरा सिंह
Bhojpuri

‘बिहारी मतलब अपनेपन का ब्रांड’ समझे बबुआ : अक्षरा सिंह

Akshara Singh

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस में से एक अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने गुरुवार को पटना में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं। इस कार्यकर्म के दौरान अक्षरा ने ‘बिहारी’ को सभ्यता, ज्ञान और अपनेपन का ‘ब्रांड बताते हुए कहा, “मैं पटना की हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है.” अक्षरा सिंह के इस बयान ने सबका खूब ध्यान खींचा है.

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रशंसकों की मांग पर उन्होंने गाने गाए और पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भोजपुरी सिनेमा में द्विअर्थी संवाद होने के सवाल पर कहा “अब अपग्रेड भोजपुरी सिनेमा में ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है.

https://www.instagram.com/p/B9WLlKSnghq/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षरा सिंह ने अपने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, “गाना ‘कॉल करें क्या’ मेरे दोस्तों के साथ गॉसिप का नतीजा है. तब हम लोग आपस में एक दोस्त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्या? यहीं से ये कंसेप्ट आया, जो हम अक्सर अनजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं. शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया और उन्होंने अपने प्यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया.”

“उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री और समाज की भलाई के लिए सरकार को सेंसर लागू कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगानी चाहिए.” अक्षरा बोरिंग रोड स्थित अत्याधुनिक फैशन स्टोर ‘वी मार्ट’ के नए स्टोर का उद्घाटन करने यहां आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X