Birthday Special : धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है ,न पूरे शहर पर छाए तो कहना….
Bollywood Interviews

Birthday Special : धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है ,न पूरे शहर पर छाए तो कहना….

मशहूर शायर और बॉलीवुड राइटर जावेद अख्तर का आज 75वां जन्मदिन हैं. जावेद अख्तर न सिर्फ अपनी शायरी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं बल्कि समसामयिक मसलों पर बेबाकी से राय रखने की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी 1945 को हुआ था. जावेद के पिता जान निसार हिन्दी सिनेमा के चर्चित गीतकार थे और मां सैफिया अख्तर एक सिंगर और राइटर भी थीं. ऐसे में उनका लेखक बनना तो लाजमी था. यहाँ तक की जावेद अख्तर खुद काफी अच्छे लेखक हैं.

वहीँ उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी के बारे में बात करें तो जावेद अखतर की पहली पत्नी हनी ईरानी थीं, जिनसे उनके दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. हनी से तलाक के बाद जावेद अख्तर ने 1984 में शबाना आजमी से शादी की थी.

इन्होंने हिन्दी सिनेमा को ‘शोले’, ‘जंजीर’ और ‘अंदाज’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, उन्हें 14 बार फिल्म फेयर से सम्मानित किया जा चुका है.1999 में पद्म श्री और 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं. जावेद अख्तर को 2013 में उनका काव्य संग्रह ‘लावा’ के लिए उर्दू के साहित्य अकादेमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. जावेद अख्तर 1996 से लेकर 2001 के बीच अपनी लिरिक्स के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं.

उनके चुनींदा शेर….

ख़ून से सींची है मैं ने जो ज़मीं मर मर के
वो ज़मीं एक सितम-गर ने कहा उस की है

इन चराग़ों में तेल ही कम था
क्यूँ गिला फिर हमें हवा से रहे

मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं

ऊँची इमारतों से मकाँ मेरा घिर गया
कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए

ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना
बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता

इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं
होंटों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं

धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है
न पूरे शहर पर छाए तो कहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X