Black Rose : पांच लाख के गाउन में फैंस पर ‘बिजली का तार’ गिरा रहीं उर्वशी रौतेला
Bollywood Celeb Fashion

Black Rose : पांच लाख के गाउन में फैंस पर ‘बिजली का तार’ गिरा रहीं उर्वशी रौतेला

Urvashi Rautela-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हमेशा ही अपने मस्त अंदाज और यूनिक स्टाइल से फैंस को खुश करती रही हैं। उर्वशी ने हाल ही में अपना एक बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे 5 लाख का गाउन और 45 लाख की ज्वेलरी पहनी हुई नजर आ रही हैं। उर्वशी (Urvashi) का यह लखपति वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) की इस वीडियो की खास बात यह है कि महज कुछ घंटे में इसे कई लाख लोग देख चुके हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है उर्वशी का मतलब हार्ट कंट्रोलर। हाल ही मुझे पता चला है। उर्वशी रौतेला को इंस्टाग्राम पर करीब 34 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जिस कारण उनका वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों मोहन भारद्वाज की ब्लैक रोज (Black Rose) की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस पर बेस्ड है।

https://www.instagram.com/p/CKVx-BxhGg8/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि उर्वशी (Urvashi Rautela) की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.। उर्वशी रौतेला का हाल ही में नया वीडियो सॉन्ग वो चांद कहां से लाओगी भी रिलीज हुआ था, जिसमें वे टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ दिखी थी। उर्वशी की पहली फिल्म सिंह साहेब द ग्रेट (Singh Saab the Great) थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। बता दें कि उर्वशी अपने पिछली फिल्म हेट स्टोरी (Hate Story 4) व पागलपंथी (Pagalpanti) में भी बहुत अच्छे किरदार में थीं, जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X