बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की अपमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ अंतिम सींस बचे हैं, जिसे पूरा करने के लिए आमिर खान जल्द ही कारगिल जाएंगे। कारगिल में फिल्म में इंडो पाक के करगिल वॉर के सीक्वेंस को शूट किया जाएगा। फिल्म में लाल सिंह चड्ढा के साथ जंग में शरीक होने वाले आर्मी जवानों की टुकड़ी होगी।
खबर है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के लिए 50 से 60 कलाकारों की कास्टिंग का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है। लाल सिंह चड्ढा के सीनियर अफसर का रोल मानव विज प्ले कर रहे हैं। बातूनी दोस्त के लिए साउथ के नाग चैतन्य से बातें अंतिम चरणों में हैं। इसी रोल के लिए पहले विजय सेतुपति को कास्ट किया जाना था, मगर तारीखों के मसले के चलते बात नहीं पाई थी। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के लिए कास्टिंग टीम को बंगाल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में रोल के फिट किरदार की खोज करनी पड़ी। तीनों जगह ढाई सौ से अधिक एक्टर्स का ओपन ऑडिशन लिया गया, तब जाकर बात बनी है।
अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में पंजाबी शख्स के किरदार में हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि बातूनी दोस्त के रोल के लिए भी पंजाब या आसपास के कलाकार को कास्ट किया जाए। उनके निर्देश थे कि वह रोल नॉन हिंदी और पंजाबी बैकड्रॉप का होना चाहिए, तभी कास्टिंग की टीम को तीन गैर हिंदी भाषी प्रदेशों में भेजा गया।’ बता दें कि फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) के अलावा मोना सिंह (Mona Singh) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का भी अहम रोल है। बहरहाल जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी होगी और उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।