मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म पर फिल्म बनाएंगे शाहरुख खान
Bollywood Feature & Reviews

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म पर फिल्म बनाएंगे शाहरुख खान

Shahrukh Khan make Muzaffarpur Shelter Home

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित शेल्टर होम (Muzaffarpur Shelter Home) में 2018 में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के चर्चित मामले पर अब बाॅलीवुड के किंग खान (King Khan) फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कुछ समय से पर्दे पर नहीं दिखे हैं, पर अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए सामाजिक मुद्दों पर फिल्म जरूर बना रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कामयाब (Kaamyaab) को दर्शकों के साथ साथ फिल्मी पंडितों ने भी खूब पसंद किया था। 2016 में थ्रिलर फिल्म मरून और बालाजी की वेब सीरीज बोस डेड अलाइव फिल्म का निर्देशन कर चुके पुलकित (Pulkit) इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। पुलिकित ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म की स्टारकास्ट अभी पूरी नहीं हुई है। फिल्म में पत्रकार को मुख्य किरदार में दिखाया जाएगा, जो ब्रजेश ठाकुर का रोल निभाएगा।

मुजफ्फरपुर का ब्रजेश ठाकुरबड़ी पहुंच वाला पत्रकार माना जाता था। उसकी पहुंच बड़े बड़े नेता से लेकर आला अधिकारी तक थी। यह मामला सामने आने के बाद पता लगा कि वह शेल्टर होम में रह रही बच्चियों से अवैध धंधा करवाता था।

ब्रृजेश ठाकुर (Brajesh Thakur)

बता दें कि मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में चल रहा दुष्कर्म का मामला 26 मई, 2018 को तब चर्चा में आया था, जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (Welcome to Tata Institute of Social Sciences) ने बिहार सरकार को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट का खुलासा होते ही काफी हंगामा मच गया था। इस पूरे मामले में 31 मई को 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 2020 के जनवरी में इस मामले में मुख्य दोषी पाए गए ब्रृजेश ठाकुर (Brajesh Thakur) और उनके साथ 18 अन्य लोगों को भी दोषी पाया गया था, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फरवरी में आरोपित ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई। बता दें कि मुजफ्फरपुर का ब्रजेश ठाकुर (Brajesh Thakur) बड़ी पहुंच वाला पत्रकार माना जाता था। उसकी पहुंच बड़े बड़े नेता से लेकर आला अधिकारी तक थी। यह मामला सामने आने के बाद पता लगा कि वह शेल्टर होम (Muzaffarpur Shelter Home) में रह रही बच्चियों से अवैध धंधा करवाता था। देशभर के लोगों की नजर इस केस पर है। अब देखना है शाहरूख खान (Shahrukh Khan) किस तरह इस फिल्म को लाते हैं और दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X