मनोरंजन जगत की जब भी बात आती है सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित समझा जाता है लेकिन इस बार जब देश की बेटी का मामला आया तो बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रियां दी.
आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने लिखा,’ रेप जैसी घिनौनी हरकत करके तुम कितनी दूर तक भाग सकते हो. #Encounter थैंक्यू #Telangana police.’
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
वहीँ इस मामले पर ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिये तेलंगाना पुलिस को बधाई दी.
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
इसके अलावा अभिनेत्री हंसिका और अलु अर्जुन ने लिखा- न्याय मिला.