बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों बहुत खुश हैं, जो लोग उन्हें निडर निर्माता मानते हैं। अनुष्का का कहना है कि “हमें इस बात की खुशी है कि ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज’ अपने साहसी फैसलों के दम पर सबसे अलग दिखने में कामयाब रही है और ऑडियंस को इसने ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) और ‘बुलबुल’ (Bulbul) जैसे दो क्लटर-ब्रेकिंग शो दिए हैं।
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Actress Anushka Sharma) ने कहा कि दोनों शो को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिले प्यार और प्रशंसा के लिए हम तहेदिल से आभारी हैं। अनुष्का के भाई कर्णेश (Karnesh) भी इस एप्रिसिएशन और सबकी तारीफ मिलने के लिए शुक्रगुजार हैं। उनका कहना है, “यह साल ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज’ (Clean Slate Filmz) के लिए शानदार रहा और हमारे द्वारा तैयार किए गए कंटेंट को पसंद करने तथा उसका साथ देने के लिए हम ऑडियंस को धन्यवाद ही दे सकते हैं। हम विशिष्ट और विविधतापूर्ण कंटेंट तैयार करने के अपने विजन पर टिके हुए हैं तथा इस पर ऑडियंस की मुहर लगना दिल को छू लेने वाली चीज है।“
अनुष्का (Anushka) इस बात को लेकर भी खुश हैं कि इंडस्ट्री उन्हें निर्भीक निर्माता मानती है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार अनुष्का का कहना है कि “हम अपनी कंपनी की स्थापना के पहले दिन से ही वाकई अनूठा, दिलचस्प और बिल्कुल अलग किस्म का कंटेंट प्रोड्यूज करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हमने हमेशा सबको जोर-शोर से बताया है कि वे ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज’ (Clean Slate Filmz) की किसी भी प्रस्तुति से क्या अपेक्षा कर सकते हैं। हमारा बैनर बड़े जोखिम उठाने वाला सिनेमाई ब्रांड है।
अनुष्का (Anushka) के भाई कर्णेश (Karnesh) कहते हैं, “हमारे काम को मिले भारी सकारात्मक रेस्पॉन्स ने हमारे इस भरोसे को मजबूती दी है कि बतौर प्रोड्यूसर हम सही रास्ते पर चल रहे हैं। हर पेशकश के साथ हमने बस लोगों को देखने के लिए कुछ न कुछ नया और ताजा देने की कोशिश की है। यह देखना रोमांचक है कि जो कहानियां हमने कहने की कोशिश की, लोग उनके साथ गहराई से जुड़ गए।