Good News: अपने ‘वैलेंटाइन’ वैभव रेखी से 15 फरवरी को शादी करेंगी दीया मिर्जा
Bollywood Feature & Reviews

Good News: अपने ‘वैलेंटाइन’ वैभव रेखी से 15 फरवरी को शादी करेंगी दीया मिर्जा

Dia Mirza To Get Hitched With Vaibhav Rekhi-Filmynism

वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर बाॅलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) को उनका खूबसूरत वैलेंटाइन (Valentine) मिलने वाला है। 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबर है कि इस शादी में सिर्फ करीबी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। दरअसल, दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिजनेसमैन वैभव बांद्रा (Dia Mirza Husband) के पाली हिल एरिया में रहते हैं।

अभिनेत्री दीया मिर्जा (Actress Dia Mirza) की शादी की खबर के बाद से उनके फैंस में खुशी का माहौल है। बता दें कि जब दीया मिर्जा ने साहिल सांगा के साथ साल 2014 में शादी की थी, उस समय यह बाॅलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कही जा रही रही थी। हालंाकि इन दोनों की जोडी बहुत दिनों तक टिक नहीं पाई और साल 2019 में पति से अलग होने की घोषणा भी कर दी थी। उनकी पहली शादी महज 5 साल ही चली। साहिल सांगा से अलग होने के फैसले से उनके फैंस चैंक गए थे। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक के बारे में जानकारी दी थी। ऐसा करने के पीछे उनकी ये वजह थी कि वो इसे लेकर किसी तरह के रयूमर्स नहीं चाहतीं।

बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक (Miss Asia Pacific 2000) का ताज जीता था, फिर उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) से की थी। वे अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करती हैं। उन्हें आखिरी बार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ फिल्म थप्पड़ (Thappad) में देखा गया था। फिलहाल वे एक तेलुगु फिल्म वाइल्ड डॉग (Wild Dog) की शूटिंग कर रही हैं। एक्टिंग के फील्ड में दीया मिर्जा ने बहुत खास नहीं किया, पर उनकी एक्टिंग लाजवाब रही। अब सबको उनकी शादी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X