गायत्री अय्यर ने कहा, ‘कैन आई गेट द मैन्यू’
Bollywood Celeb Fashion

गायत्री अय्यर ने कहा, ‘कैन आई गेट द मैन्यू’

Actress Gayathiri Iyer-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री गायत्री अय्यर (Gayathri Iyer) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हाॅट फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘कैन आई गेट द मैन्यू’। गायत्री की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है और उनके फैंस इस पर धड़ाधड़ कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि साउथ की सक्सेस अभिनेत्री गायत्री ने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड’ (Raid) से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था।

गायत्री अय्यर (Gayathri Iyer) अक्सर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इस तस्वीर में जींस व शर्ट में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। गायत्री की यह तस्वीर फोटोग्राफर अभिनेष ने लिया है। गायत्री ने कैप्शन में ‘कैन आई गेट द मैन्यू’ (Can I get the menu) के साथ हैश टैग डेजर्ट ऑन माई माइंड लिखा है, जिसके साथ उन्होंने आइसक्रीम की इमोजी लगाई है।

Gayathri Iyer (Instagram)

बता दें कि अभिनेत्री गायत्री अय्यर (Gayathri Iyer) ने अजय देवगन (Ajay Devgun) के साथ फिल्म ‘रेड’ (Raid) से बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। रेड में गायत्री के काम को बहुत पसंद किया गया था। गायत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बाॅलीवुड में काम करना बहुत अच्छा लगता है। वे महिला केंद्रीत फिल्मों में काम करना चाहती हैं। उनका मानना है कि महिला केंद्रीत फिल्म में अपने अभिनय को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। गायत्री के पास अभी कुछ प्रोजेक्ट हैं, जिस पर काम चल रहा है।

Gayathri Iyer (Instagram)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X