90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) उन दिनों अक्षय कुमार व आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। आयशा ने एक ओर जहां आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर जैसी हिट फिल्म दी, वहीं कुछ हिट फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट भी कर दी थी, जिसका उन्हें अब तक अफसोस है। संजीत मिश्रा की रपट में पढिए आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की जिंदगी के कुछ अनकहे किस्से। हाल ही में एक इंटरव्यू में आयशा ने कहा कि मणरित्नम की फिल्म रोजा सहित कई ऐसी फिल्में जो मैंने नहीं की, उसका अब भी अफसोस है।
आयशा जुल्का ने कहा कि मैं इन दिनों स्क्रिप्ट लिख रही हूं और कुछ स्क्रिप्ट अपने लिए भी देख रही हूं। इस वक्त मेरे पास बहुत कुछ है करने के लिए और यकीन मानिए जल्द ही अपने चाहने वालों के पास आउंगी, नए रूप में।
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने कहा कि बिकिनी की वजह से एक हिट फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। उन्होंने कहा कि बहुत सारी फिल्में हैं जो मैं नहीं कर पाई। मैं मणरित्नम (Maniratnam) की फिल्म रोजा (Roja) नहीं कर पाई और इसका मुझे अफसोस है। बता दें कि आयशा जुल्का ने साल 2003 में समीर वशी ने शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से खुद को दूर कर लिया था। आयशा का कहना है कि मैंने बहुत कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, और मैं एक नॉर्मल जिंदगी चाहती थी। और शादी के बाद बॉलीवुड से दूर रहकर मैंने काफी एंजॉय किया। शादी के बाद फिल्मों से अलग रहने के फैसले को वह सही मानती हैं। आयशा का कहना है कि यह एक अच्छा फैसला था।
अभिनेत्री आयशा जुल्का ने अपनी खूबसूरत मुस्कान और शानदार एक्टिंग की बदौलत 90 के दशक में बाॅलीवुड पर राज किया था। खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर, हिम्मतवाला, वक्त हमारा है, चाची 420 जैसी फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया था। आयशा ने 2010 में आई अदा… अ वे ऑफ लाइफ के बाद लंबा ब्रेक लिया और 2018 में जीनियस से कमबैक किया।
आयशा (Ayesha Jhulka) का कहना है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में जैकी श्रॉफ के साथ टच में हैं। जैकी दादा से मैं संपर्क में हूं। जैकी दादा बहुत सोशल वर्क करते रहते हैं, खासकर जानवरों की बेहतरी के लिए, वे एनमिल लवर हैं। मुझे उनके काम बेहद पसंद हैं। मैं भी उनके साथ जुड़कर कुछ करना चाहती हूं। आयशा कहती हैं कि मुझे भी सोशल वर्क में दिलचस्पी है। लोगों के लिए काम आना बहुत बड़ी बात है।
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) को रामा नायडू की फिल्म प्रेम कैदी (Prem Qaidi) ना करने का भी मलाल है। आयशा ने कहा कि मुझे प्रेम कैदी में बिकिनी पहनना था, इसलिए मैंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। फिल्मों से दूरी बनाए रखने को लेकर किए गए सवाल पर आयशा ने कहा कि मुझे अब भी फिल्मों, वेब-सीरीज और टीवी के ऑफर्स आते रहते हैं, पर जब तक वे रोल मुझे फिट नहीं बैठते तब तक मैं यह ऑफर नहीं ले सकती। आयशा ने कहा कि मैं ऐसे किरदार तलाश रही हूं जो एक्टर के तौर पर मुझे संतुष्टी दे सके। फिल्मों से अलग मैं जानवरों के लिए काम करते हुए खुद को व्यस्त रखती हूं।