‘गुंजन सक्सेना’ बनकर मुझमें भी कांफिडेंस आ गया : जान्हवी कपूर
Bollywood Celeb Speaks

‘गुंजन सक्सेना’ बनकर मुझमें भी कांफिडेंस आ गया : जान्हवी कपूर

Bollywood Actress Janhvi Kapoor as Gunjan Saxena (FILMYNISM)

बाॅलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का कहना है कि गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) फिल्म करने के बाद एक कलाकार के रूप में तो कांफिडेंट आया है, एक व्यक्ति के रूप में भी गजब का आत्मविश्वास आ गया। जान्हवी (Janhvi) ने कहा कि इस फिल्म के जरिये मैंने अपने अंदर के कलाकार को पहचाना है।

करण जौहर (Karan Johar) निर्मित गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) इस साल अगस्त में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक फलाइंग अफसर गुंजन सक्सेना की रीयल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसके सपनों को पूरा करने में उसके पिता का अहम योगदान रहा है। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट (First Woman Poilot) बनने का सौभाग्य मिला था गुंजन सक्सेना को। जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इस फिल्म में गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) का किरदार निभाया था।

जो इंसान सिनेमा की ताकत को समझता है, वह हमेशा किरदारों में जीना चाहता है। मैंने भी पूरी कोशिश की कि अपने किरदार में बेहतर जीउं और लोगों ने इसे पसंद किया, यह मेरे लिए गर्व की बात है।

Jahnvi Kapoor and Pankaj Tripathi in Gunjan Saxena-FIlmynism

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कहा कि जो इंसान सिनेमा की ताकत को समझता है, वह हमेशा किरदारों में जीना चाहता है। मैंने भी अपने तरफ से पूरी कोशिश की कि अपने किरदार में बेहतर जीउं और लोगों ने इसे पसंद किया, यह मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिये मैंने खुद को एक अभिनेत्री के रूप में भी जानने का प्रयास किया। इस फिल्म के जरिये मुझमें एक सेल्फ कांफिडेंट आया और यह सब गुजन मैम के कारण ही हुआ। इस सफलता और अपने अंदर की काबिलियत पहचानने में मदद के लिए मैं गुंजन मैम का शुक्रगुजार रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X