‘मेड इन चाइना’ के बाद थोड़े चूजी हो गए हैं राजकुमार राव
Bollywood Celebrities

‘मेड इन चाइना’ के बाद थोड़े चूजी हो गए हैं राजकुमार राव

Rajkumar Rao-Filmynism

फिल्म ‘मेड इन चाइना’ (Made in China) की नाकामी के बाद अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अब क्रिटिकल अप्रोच अख्तियार करने लगे हैं। हाल ही में दिनेश विजन के बैनर की फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी की है। बता दें कि पहले इस फिल्म का टायटिल ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Humare Do) था, पर अब इसे ‘सेकेंड इनिंग’ (Second Innings) किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह सुझाव राजकुमार राव की तरफ से ही आया है।

दरअसल फिल्म की स्क्रिप्ट में तब्दीली अहम कारण है। वह यह कि पहले यह परिवार नियोजन के मसले पर थी। फिर बाद में शूट पर जाने से ठीक पहले उसमें बदलाव किया गया। परिवार नियोजन की बजाय इसे बच्चे गोद लेने वाले की कहानी में कन्वर्ट किया गया। ऐसा इसलिए कि परिवार नियोजन के मसले पर राजनीतिक विवाद छिड़ सकता था। समाज और राजनीति में कई धड़े ऐसे हैं, जो परिवार नियोजन के खिलाफ हैं। लिहाजा वह फिल्म को विवादों में धकेल सकता था। नतीजतन, लोगों ने उसमें तब्दीली कर बच्चा गोद लेने की कहानी को रिटेन रखा। टायटिल को ‘हम दो हमारे दो’ से ‘सेकेंड इनिंग’ किया जा रहा है।

Rajkummar Rao (Instagram)

वहीं, गोडसे (Godse) की सोच और सिद्धांतों से सहमत न होने के चलते राजकुमार राव ने ‘गांधी वर्सेज गोडसे’ में दिलचस्पी नहीं दिखाई। तीन महीने पहले इसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, मगर बात नहीं बन सकी। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार संतोषी के करीबियों ने हालांकि एक और वजह भी बताई। वह यह कि राजकुमार दरअसल गोडसे के लुक में फिट नहीं बैठ रहे थे। अब यह फिल्म फिल्म नए चेहरों के साथ बन रही है। गोडसे के रोल में मराठी एक्टर चिन्मय मंडलेकर हैं। गांधी का रोल मशहूर गुजराती थिएटर आर्टिस्ट दीपक अंतानी प्ले कर रहे हैं। दीपक ने रंगमंच की दुनिया में डेढ़ सौ बार गांधी को प्ले किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X