बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Bollywood Actress Kajol) जल्द ही फिल्म त्रिभंग (Tribhanga) में दिखेंगी। इस फिल्म के जरिए वह ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर डेब्यू करने जा रही हैं। अपने फैन्स के लिए इस अपकमिंग फिल्म का टीजर (Film Teasure) रिवील करते हुए उन्होंने सबको सरप्राइज कर दिया है। रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल लीड रोल में रहेंगी।
फिल्म में मिथिला पालकर (Mithila Palkar), तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) और कुणाल रॉय कपूर (Kunal Roy Kapoor) ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 15 जनवरी को वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर वीडियो नेटफ्लिक्स (Netflix) और काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर लोगों को बहुत पसंद आई है।
फिल्म के टीजर में काजोल (Kajol) एक ओडिशी डांसर (Odishi Dancer) की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, जो जिंदगी में लगातार बदलती सिचुएशन्स के चलते भावनाओं के एक सैलाब से जूझ रही है। काजोल को इस तरह के किरदार में फैन्स पहली बार देखेंगे जो कि उनके लिए भी काफी नया एक्सपीरियंस होगा। काजोल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, त्रिभंग, मतलब टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी पर सेक्सी। काजोल पहली बार ओटीटी पर दिखेंगी। बता दें कि अब अधिकतर अभिनेता अब ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर आ रहे हैं। अब देखना है काजोल को लोग इस डांसर लुक में किस तरह से पसंद करते है।