मैं एक अनचाही बच्ची थी, पर दुनिया को शायद मेरी जरूरत थी: कंगना रनौत
Bollywood Celebrities

मैं एक अनचाही बच्ची थी, पर दुनिया को शायद मेरी जरूरत थी: कंगना रनौत

Kangana Ranaut in Thalaivi-Filmynism

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक टिप्पणी के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय सम्मान (National Film Award 2020) मिला है, जिसके बाद हर ओर उनकी तारीफ हो रही है। कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता (J. Jayalalithaa) पर बन रही फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) की ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें कंगना का सुपर्ब काम दिख रहा है। नेशनल अवाॅर्ड मिलने के बाद फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने ट्विटर पर कंगना की तारीफें के पुल बांधे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनकी दो फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए नेशनल अवाॅर्ड (National Film Award 2020) दिए जाने की घोषण की गई थी, जिसके बाद उनके चाहने वाले लगातार कंगना की तारीफ कर रहे है। बीते दिनों केआरके ने कंगना से माफी मांगते हुए उनकी तारीफ की थी, तो अब मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने ट्विटर पर कंगना की तारीफें के पुल बांधे हैं। उनके तरीफों भरे पोस्ट को देखकर कंगना भावुक हो गईं और उसके जवाब में उन्होंने लिखा कि वो एक अनचाही बच्ची से कॅरियर के शीर्ष तक कैसे पहुंचीं।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट करके बताया था कि किस तरह उन्होंने 50 डिग्री के तापमान में अपनी फिल्म तेजस के एक्शन सीन की शूटिंग की थी और मुश्किल हालातों में उन्होंने खुद में कैसे हिम्मत जगाई। कंगना का ये ट्वीट देखकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा- मुझे लगता है कि कगंना को उनकी ऊर्जा, लगातार काम करने और कोविड पीरियड जैसे मुश्किल समय में भी शानदार फिल्में करने के लिए अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए। जरा सोचिए जयललिता (J. Jayalalithaa) से एक्शन से एयर फोर्स… एक जिंदगी जिसके लिए मरा जा सकता है। कई यंग एक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए। विवेक की तरह कंगना की तारीफ हाल के दिनों कई बाॅलीवुड सेलिब्रेटीज ने की है। बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके सपोर्ट में मुखर हुईं कंगना रनौत के विरोध में बाॅलीवुड के कई दिग्गज उठ खड़े हुए थे, जिसका कंगना ने हर मोर्चे पर जवाब दिया था।

‘पंगा गर्ल’ कंगना रनौत (‘Panga Girl’ Kangana Ranaut) ने विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि मैं एक अनचाही बच्ची थी, आज मैं बेस्ट और पैशनेट फिल्ममेकर्स, कलाकारों और टेक्नीशियन्स के साथ काम करती हूं। मैं अपने काम से प्यार करती हूं, पैसों के लिए, शोहरत के लिए नहीं। जब दुनिया में बेस्ट लोग मेरी तरफ देखते हैं और कहते हैं कि सिर्फ तुम ही ये कर सकती हो। मुझे पता है कि मैं अनचाही थी लेकिन मेरी जरूरत थी, बहुत जरूरत थी। कंगना रनौत को जल्द ही आप जयललिता (J. Jayalalithaa) की जीवनी पर बेस्ड फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) में देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X