बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन ने कहा-मैं समझ सकती हूं तालिबानी कहर कैसा होता है!
Bollywood Celebrities

बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन ने कहा-मैं समझ सकती हूं तालिबानी कहर कैसा होता है!

Warina-Hussain on Afganistan and Taliban Issue-Filmynism

अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे और दहशतगर्दों के चैतरफा कहर के बाद पूरी दुनिया टेंशन में है। सबको यही लगता है अफगानिस्तान (Afganistan) को तहस-नहस करने के बाद तालिबानी अपने आसपास के मुल्कों में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे। तालिबानी कहर के बाद वहां का आम नागरिक किसी तरह से देश छोड़कर कहीं भी बाहर जाना चाह रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन (Warina Hussain) इन दिनों अफगानिस्तान के हालात से बहुत दुखी हैं। बता दें सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म में काम कर चुकीं वरीना का जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ है।

लगभग 20 साल पहले जब अफगानिस्तान के हालात बिगड़े थे, तब वरीना हुसैन (Warina Hussain) के परिवार ने देश छोड़ दिया था और उज्बेकिस्तान चला गया था। वरीना हुसैन 10 साल पहले भारत आईं और यहीं अपना घर बना लिया। फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं वरीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद वह वहां के हालात समझ सकती हैं कि क्यों लोग काबुल छोड़ना चाह रहे हैं। वरीना का परिवार अमेरिका में रहता है हालांकि उन्होंने मुंबई में काम करना चुना। वे कहती हैं कि भारत का माहौल वाकई बहुत अच्छा है। यहां किसी भी देश के नागरिक हों, उन्हें बेहतर से बेहतर माहौल दिया जाता है।

‘मुझे डर है कि इतने सालों में जो प्रगति हुई है वह गायब हो जाएगी। सालों की लड़ाई के बाद महिलाओं को जो अधिकार मिले हैं वह खत्म हो जाएंगे और वह एक बार फिर से दूसरे दर्जे की नागरिक के रूप में हो जाएंगी जिन्हें बुनियादी अधिकार नहीं मिलेंगे।’

वरीना हुसैन (Warina Hussain) कहती हैं कि ‘मेरी जिंदगी भी उनकी तरह है जो युद्धग्रस्त देश से पलायन के परिणामों से जूझ रहे हैं। एक बेहतर जिंदगी की तलाश में मेरा परिवार एक देश से दूसरे देश को खोजने लगा। आखिरकार हम भारत पहुंचे, एक उदार और प्यार करने वाला देश, जिसने हमारा स्वागत किया और हमने इसे अपना घर बना लिया। अस्तित्व के लिए लड़ने वाले लोगों की तरह मैंने भी कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन बॉलीवुड अभिनेत्री बन जाऊंगी। कई सालों के संघर्ष के बाद सलमान सर ने मुझे लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी हूं, जैसी भी हूं, अपने काम से बहुत खुश हूं।

वरीना हुसैन कहती हैं ‘अगर हम वाकई एक शांतिपूर्ण अफगानिस्तान चाहते हैं तो हमें अपनी दादी और उनके पूर्वजों के दौर मे जाना होगा, जब काबुल अपने फैशन, कला, संस्कृति, पर्यटन, व्यापार और स्वतंत्रता के लिए जाना जाता था। नेतृत्व की बात करें तो अब समय आ गया है कि अफगानिस्तान के लोगों को बुनियादी स्वतंत्रता मिले कि वे अपना नेता चुन सकें।

वरीना हुसैन (Warina Hussain) कहती हैं कि ‘मैं अफगानिस्तान में रही हूं जहां परिवार के साथ पिकनिक एंजॉय किया है और आजादी की खुशबू थी। हालांकि तब भी तालिबान के प्रभाव की वजह से वहां बहुत नियम थे। जैसे एक लड़की रात में अकेले बाहर नहीं जा सकती थी। कई बार हम अपनी मां की दवा लेने के लिए रात में अकेले नहीं निकल पाते थे। यह कई वर्षों के युद्ध का नतीजा था।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X