सोमवार को लोकसभा सदन में घंटों चली बहस के बाद नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया. बिल के पक्ष में 311, जबकि विरोध में 80 वोट पड़े. वहीँ इस बिल के पास होते ही चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बिल को लेकर जहाँ राजनितिक हलचल शुरू हो चुकी है वहीँ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियां देनी शुरू कर दी है.
लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने के बात गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा है, “नागरिकता संशोधन विधेयक भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है.”
#CitizenshipAmendmentBill sad day for Indian democracy! 💔
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 9, 2019
गौहर खान के अलावा इस बिल को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं उन्होंने इस बिल के खिलाफ बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- (भारत में…) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है. धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता. राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता. नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है.. ”-NRC/CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है. हिन्दू पाकिस्तान को मेरा हैलो!
“(In India..) Religion is not basis of citizenship. Religion cannot be the basis of discrimination. And the state cannot take decisions based on religion. CAB pointedly excludes Muslims..” – in NRC/CAB project Jinnah is reborn! Hello Hindu Pakistan! 🙏🏿 🇮🇳 https://t.co/aVkmolFx2L
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019
इस मुद्दे पर आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है, “यह उस भारत का अंत है, जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं. या हम में से कई के लिए जो करते हैं.”
This is the end of the India we all know and love. Or at least for many of us who do. 💔 https://t.co/qgMalHOZ1U
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) December 9, 2019
इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल का रिएक्शन आया, लिखा है, “सर्दियां आ रही हैं, एनआरसी आने वाला है.”
Winter is coming! NRC Aane Wala Hain ! https://t.co/ZoXXNbQDyk
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 9, 2019