#CitizenshipAmendmentBill पर बॉलीवुड इंडस्ट्री का रिएक्शन
Bollywood Celeb Speaks

#CitizenshipAmendmentBill पर बॉलीवुड इंडस्ट्री का रिएक्शन

सोमवार को लोकसभा सदन में घंटों चली बहस के बाद नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया. बिल के पक्ष में 311, जबकि विरोध में 80 वोट पड़े. वहीँ इस बिल के पास होते ही चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बिल को लेकर जहाँ राजनितिक हलचल शुरू हो चुकी है वहीँ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियां देनी शुरू कर दी है.

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने के बात गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा है, “नागरिकता संशोधन विधेयक भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है.”

गौहर खान के अलावा इस बिल को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं उन्होंने इस बिल के खिलाफ बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- (भारत में…) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है. धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता. राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता. नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है.. ”-NRC/CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है. हिन्दू पाकिस्तान को मेरा हैलो!

इस मुद्दे पर आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है, “यह उस भारत का अंत है, जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं. या हम में से कई के लिए जो करते हैं.”

इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल का रिएक्शन आया, लिखा है, “सर्दियां आ रही हैं, एनआरसी आने वाला है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X