बॉलीवुड से नाराज करण जौहर ने MAMI से दिया इस्तीफा
News NewsAbtak

बॉलीवुड से नाराज करण जौहर ने MAMI से दिया इस्तीफा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide case) के निधन के बाद से नेपोटिज्म (Nepotism) पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. इस बीच करण जौहर को लेकर एक और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट पिंकविला के अनुसार सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस के दौरान तरह-तरह के आरोप लगने के बाद करण जौहर काफी दुखी हैं. इस विवाद के बीच उन्होंने MAMI यानी मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Image Source: Social Media

रिपोर्ट के मुताबिक करण ने इस फेस्टिवल के आर्टिस्ट डायरेक्टर स्मृति किरण को एक मेल कर रिजाइन की बात कही है. MAMI के बोर्ड में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण, जोया अख़्तर और कबीर ख़ान हैं.

मीडिया रिपोर्ट में बताया ये भी जा रहा है कि करण इस बात से आहत हैं कि इतने बड़े विवाद के बीच उनके बचाव में किसी ने भी आवाज नहीं उठाई और किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया.

आपको बताते चलें कि सोनाक्षी ने ट्रोलिंग के चलते ट्विटर (Twitter trolling) छोड़ दिया है तो वहीं सलमान ने इस पूरे मुद्दे पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस से कहा है कि लोगों के अपशब्दों पर ना जाएं उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X