बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद इंडस्ट्री भाई-भतीजावाद और गुटबाजी को लेकर भी बहस छिड़ गई। लगातार करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स को ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडेक्ट तरीके से करण जोहर हो सपोर्ट करते हुए कहा है सुशांत के निधन के बाद लोग अनावश्यक मुद्दे को क्यों खींच रहे हैं? सुशांत जिनसे मिले भी नहीं थे ऐसे दोस्त अचानक सामने आए है और उस पर दो-बिट की पेशकश करता है। ये जो लोग है, सुशांत की मानसिक स्थित के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है यह गलत है और बंद होना चाहिए।‘
भाई-भतीजावाद पर बात करते हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ‘करण जौहर को अनावश्यक रूप से टारगेट किया जा रहे हैं। बिना वजह करण जौहर पर भाई-भतीजावाद का आरोप है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता बिजनेसमैन है, आलिया भट्ट को भी करण ने बॉलीवुड में लॉन्च किया और आपको बता दूं आलिया करण की रिश्तेदार नहीं हैं, तो इसमें भाई-भतीजावाद कैसे आया? आयुष्मान खुराना के परिवार से भी कोई बॉलीवुड में नहीं था आयुष्मान के बाद उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरुआत की। मुझे लगता है कि इस बेतुके विवाद पर ढक्कन लगाने का समय आ गया है।’
वहीँ दूसरी तरफ झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा जांच एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने शाह को लिखे पत्र में कहा है, ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसे लोगों द्वारा नियंत्रित की जा रही है, जिनके माफियाओं से संबंध हैं। यहां बन रही फिल्मों में अवैध धन का उपयोग हो रहा है. इसलिए सुशांत सिंह राजपूत जैसे बाहर से आए प्रतिभाशाली युवाओं को सताया जाता है। उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया जाता है।’