Sushant Suicide Case: सामने आया चौकाने वाला मामला, YRF के पूर्व हेड का बयान दर्ज
News NewsAbtak

Sushant Suicide Case: सामने आया चौकाने वाला मामला, YRF के पूर्व हेड का बयान दर्ज

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की केस में एक-एक करके नई जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. इस मामले में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के पूर्व हेड आशीष सिंह का बयान दर्ज किया गया.

दरअसल सुशांंत की यश राज के अंतर्गत तीसरी फिल्म आखिर क्यों नहीं बन पाई? इस पर आशिष सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया है. पुलिस को दिए बयान में आशीष सिंह ने बस इतना कहा कि उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट करवाया था लेकिन क्यों वो अलग हुए उन्हें पता नहीं. सुशांत को तीसरी फिल्म क्यों नहीं मिली इस सवाल पर आशीष सिंह ने कहा- ‘कोई वजह नहीं थी.’

वही दूसरी तरफ एक केस को लेकर एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फांसी लगाने के लिए पहले बाथरॉब बेल्ट का सहारा लिया था, लेकिन वो फट गया था. फिर उन्होंने आत्महत्या के लिए हरे कुर्ते के इस्तेमाल किया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को तब शक हुआ जब बाथ रॉब बेल्ट 2 टुकड़ों में फर्श पर गिरा मिला, जबकि सुशांत की डेड बॉडी बेड पर थी, जो उस वक्त कमरे में मौजूद लोग थे, उन्होंने कुर्ते से लटकती लाश के फंदे को काटा था.

सूत्रों के अनुसार कालिना फॉरेसिंक लैब कुर्ते की तन्यता (Ductility) को मापने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह पता चल सके कि क्या वो कुर्ता सुशांत का वजन उठा सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X