बॉलीवुड के वो सितारें जिन्होंने डिप्रेशन के चलते मौत को गले लगा लिया
Bollywood Celebrities

बॉलीवुड के वो सितारें जिन्होंने डिप्रेशन के चलते मौत को गले लगा लिया

आज बॉलीवुड के एक होनहार सितारें ने सिर्फ 34 साल की उम्र में फांसी लगा कर आत्महत्या कर दी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से आज पूरा देश आहत हुआ है जिसने अपने पीछे सवालों का एक जाहिरा खड़ा कर दिया है.

हालांकि इससे पहले भी बॉलीवुड का ऐसा दोयम चेहरा कई और सितारे दिखा चुकें हैं, कई बार सितारे डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर चुके हैं.

सिल्क स्मिता

साउथ की जानीमानी अभिनेत्री सिल्स स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी था. 16 साल की उम्र में सिल्क स्मिता ने मेकअप आर्टिस्ट के रूप फिल्मी जगत में काम करना शुरु कर दिया था. बाद में सिल्क स्मिता को फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अकेलेपन की वजह से सिल्क स्मिता भी डिप्रेशन में रहने लगी थीं। सितंबर 1996 में सिल्क स्मिता अपने चेन्नई के अपने घर में मृत पाई गईं थीं.

जिया खान

फिल्म हाउसफुल में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने अपनी लव लाइफ के चलते भी डिप्रेशन के दंश को झेला था. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. अपनी सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे. माना जाता है कि सूरज ने ही जिया को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.

परवीन बॉबी

परवीन बॉबी बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारओं में से एक थीं. परवीन बॉबी ने लंबे समय तक अकेलेपन और डिप्रेशन का सामना किया था. परवीन को लगता था कि कोई उनको जान से मारना चाहता है। परवीन बॉबी की डेड बॉडी उनके घर में मिली थी. फिल्म ‘वो लम्हें’ भी इनके ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म है.

दिव्या भारती

बॉलीवुड दिव्या भारती ने भी 5वें माले से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. उस समय दिव्या भारती केवल 19 साल की थी. माना जाता है कि दिव्या भारती अपनी प्रोफेशनल और लव लाइफ की वजह से अवसाद में आ गई थीं।

प्रत्युषा बनर्जी

सीरियल बालिका वधू की आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी ने भी साल 2016 में आत्महत्या कर ली थी. माना जाता है कि प्रत्युषा बनर्जी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते डिप्रेशन में थीं. प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बहुत बवाल मचा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X