माधुरी से कैटरीना तक सबने दी बधाई, फैंस ने कहा-एक से दो कब होंगे भाईजान
Bollywood Feature & Reviews

माधुरी से कैटरीना तक सबने दी बधाई, फैंस ने कहा-एक से दो कब होंगे भाईजान

Salman Khan & Madhuri Dixit-Filmynism

बॉलीवुड के सुपरस्टार (Bollywood Superstar) सलमान खान (Salman Khan) ने रविवार को अपना 55वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें अपने अपने अंदाज में बधाई दी है। कटरीना कैफ, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित से लेकर सनी लियोन तक और वरुण धवन से लेकर करण जोहर तक ने बाॅलीवुड के भाईजान को जन्मदिन की बधाई दी है।

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और बॉडीगार्ड (Bodyguard) फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ करीना (Kareena Kapoor) कपूर की केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा गया था। बता दें कि बजरंगी भाईजान काफी हिट रही थी। सलमान के बर्थडे पर करीना ने सलमान को बजरंगी भाईजान नाम से संबोधित करते हुए उनकी एक फोटो शेयर की है और उन्हें बर्थडे विश किया है।

आखिर कब शादी करेंगे सलमान खान?

वहीं, अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सलमान की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। कटरीना कैफ के साथ सलमान की जोड़ी पर्दे पर हर बार कमाल करती है। दोनों को पिछली बार फिल्म भारत में देखा गया था, जिसमें कैटरीना का इंडयिन लुक लोगों को पसंद आया था।

Salman and Raveena (Instagram)

बाॅलीवुड की धक-धक गर्ल (Dhak Dhak Girl) माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी सलमान के साथ फोटो ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सलमान के शानदार, खुशयिों भरा और स्वस्थ दिन की कामना की। बाॅलीवुड के सितारों के अलावा क्रिकेट के स्टार्स व अन्य पर्सनैलिटीज ने भी सलमान खान के जन्मदिन की बधाई दी है। हालांकि सलमान के फैंस ने अपने भाईजान को बधाई देते हुए यह भी लिखा कि अब एक दो कब होंगे बजरंगी भाईजान?

Advt Grt Studio

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X