अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मनाली पहुंचे हैं, जहां मनाली में आलिया और रणबीर का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. जहां रणबीर और आलिया हिमाचली स्टाइल में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मनाली कैप और मफलर पहना है. साथ ही उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है. आपको बता दें कि फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में आलिया भट्ट,रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन,मोनीरॉय और नागार्जुन अहम किरदार में नजर आएंगे.“ब्रह्मास्त्र” पहली फिल्म होगी, जिस माध्यम से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.
रणबीर के हाथ में लगी चोट सोशल मीडिया पर वायरल
इन वायरल फोटोज में एक चीज है जिसे जानने की इच्छा हर किसी को हो रही है. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि रणवीर के हाथ में चोट है जिस पर उनके फैंस ने खूब सवाल किए हैं एवं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल भी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ रणबीर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को साझा करते हुए काफी खुशी दर्शायी है. जहां रणबीर ने लिखा है कि “आरके और आलिया भट्ट मनाली में मैन” जहां लोगों ने दोनों को एक साथ देखकर काफी खुशी जताई और फिल्म के लिए ढेरों बधाइयां दी.
Bollywood
Feature & Reviews
मनाली की हंसी वादियों में आलिया व रणबीर का स्वागत
- by filmynism
- November 26, 2019
- 0 Comments
- 203 Views