बॉलीवुड सितारे व फैंस ने #SSR को एक साथ किया याद, सोशल मीडिया पर छाया #Candle4SSR
Celebrities NewsAbtak

बॉलीवुड सितारे व फैंस ने #SSR को एक साथ किया याद, सोशल मीडिया पर छाया #Candle4SSR

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब तक कई ऐसे फैंस और स्टार्स हैं जो उनके लिए न्याय मांग रहे हैं. वहीं कई सितारे और फैंस सुशांत केस की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों ही वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने लोगों से यह गुजारिश की थी कि वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दें.

Image Source: Social Media

इस मुहिम में सुशांत के फैंस के साथ ही साथ कई एक्टर्स भी शामिल हुए. इस मुहिम में हाल ही में कंगना जुडी है. उन्होंने सुशांत के लिए मोमबत्ती जलाई और इस डिजिटल प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया. बीते दिनों ही सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी इस मुहिम के तहत अपने घर पर दीपक जलाया था.

कई सितारे और फैंस सोशल मीडिया पर #Candle4SSR प्रदर्शन का हिस्सा बनकर सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है.

https://www.instagram.com/p/CC8nWWDBf4Q/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X