सुशांत केस में बढ़ने लगी राजनैतिक सरगर्मियां…
News NewsAbtak

सुशांत केस में बढ़ने लगी राजनैतिक सरगर्मियां…

सुशांत केस में CBI को अभी तक मर्डर के एंगल ऐसे सबूत हाथ नहीं लगे हैं जिससे आरोपियों को अरैस्ट कर सकें. रिया से पूछताछ में सबसे अहम सवाल पूछा गया कि उनका सुशांत सिंह से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था व वह क्यों घर छोड़कर चली गई. यह वह अहम दो सवाल है जिसका जवाब वह नहीं दे पा रही है. इस बीच सुशांत सिंह के बैंक खातों की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें पिछले पांच वर्षों में 70 करोड़ के टर्नओवर का जिक्र है.

अभिनेता सुशांत सिंह हत्या मिस्ट्री को सुलझान के लिए CBI की टीम ने जाँच में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान सुसाइड मुद्दे को भी जाँच में जोड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिशा सालियान को लेकर CBI ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, नौकर दीपेश सावंत, नीरज सिंह, केशव व मेवाती के अतिरिक्त रिया के भाई शौविक से भी पूछताछ की है.

शौविक से पूछा गया कि दिशा सालियान सुशांत के घर में कितनी बार आई, सुशांत के कामों को कितना मैनेज करती थी. उसकी मृत्यु की जानकारी सुशांत को कैसे हुई. क्या सुशांत सिंह दिशा को लेकर खुद को असहज महसूस कर रहे थे आदि. हालांकि इस मुद्दे में रिया चक्रवर्ती ने कुछ भी नहीं बताया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया ने दिशा सालियान से जुड़े सवाल पर बोला कि वह उसके बारे में ज्यादा नहीं जानती है. उसे उसकी मृत्यु के बारे में कुछ नहीं पता.

इतना ही नहीं राजनितिक गलियारे में भी अब सुशांत मामले को लेकर सवाल बढ़ने लगी है. सुशांत सिंह मुद्दे की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस तक पुलिस सुरक्षा दी गई है. जिसको लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने इस पर सवाल किया कि रिया चक्रवर्ती के प्रवक्ता के रूप में महाराष्ट्र सरकार का रवैया व सारे मुद्दे में लीपापोती करने का कोशिश की गई है. ऐसा कौन सा कारण है कि CBI की लंबी पूछताछ के बाद रिया मुंबई पुलिस के कार्यालय में पहुंचती है.

जब सुशांत का परिवार पुलिस संरक्षण मांगता है तो उन्हें नहीं दिया जाता उन्हें अपमानित किया जाता है. जबकि रिया के लिए रेड कार्पेट की तरह पुलिस संरक्षण दिया जाता है. आखिरकार, रिया से सरकार की क्या सांठगांठ है. इसका जवाब महाराष्ट्र सरकार को देना होगा. वहीं, डीसीपी मंजुनाथ शिंगे ने बोला कि CBI के लिखित अनुरोध पर रिया को पुलिस सुरक्षा दी गई है.

वहीं, कांग्रेस संदीप सिंह के बीजेपी से रिश्तों को लेकर सीधा सवाल कर रही है. शनिवार को सचिन सावंत ने दावा किया था कि 1 दिसंबर से 23 दिसंबर 2019 के बीच महाराष्ट्र बीजेपी के दफ्तर में संदीप सिंह ने 53 बार फोन किया है. सचिन सावंत ने पूछा है कि संदीप सिंह किससे बात कर रहा था, बीजेपी में उसका हैंडलर कौन है? इससे पहले सचिन सावंत ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ संदीप सिंह की तस्वीर भी जारी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X