सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर ये 14 आरोपी
News NewsAbtak

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर ये 14 आरोपी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी जुटी हैं। मामले में संदिग्धों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। लेकिन जांच एंजेसियों की जांच 14 लोगों के ईर्द-गिर्द ही चल रही है।

रिया चक्रवर्ती
रिया, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और सुशांत मौत मामले में मुख्य आरोपी मानी गई हैं। तीनों जांच एजेंसियों का केंद्र रिया ही हैं। हालांकि खुद पर लगे आरोपों को रिया निराधार करार दे रही हैं।

शौविक चक्रवर्ती
रिया के भाई शौविक, सुशांत की 2 कंपनियों में बतौर निदेशक कार्यरत थे। सुशांत के परिजन दावा करते हैं कि कंपनियों का इस्तेमाल अभिनेता के पैसे हड़पने के लिए हुआ।

सिद्धार्थ पिठानी
सिद्धार्थ अभिनेता के करीबी दोस्त और उनके फ्लैट-मेट रह चुके हैं। जिस दिन (14 जून) सुशांत मृत पाए गए, उस दिन सिद्धार्थ घर पर ही मौजूद थे। हालिया सीबीआई को सिद्धार्थ ने बताया है कि 8 जून को जब रिया सुशांत का घर छोड़कर गईं थीं, उससे पहले दोनों का झगड़ा हुआ था।

नीरज सिंह
नीरज सिंह अभिनेता के कुक थे। 14 जून को वो भी घर पर ही थे। सीबीआई की पूछताछ उनसे भी जारी है।

केशव
सुशांत के हाउस वर्कर केशव भी 14 जून को घटनास्थल पर ही थे। सीबीआई के अनुसार, घटना वाले दिन केशव ने ही सुशांत को नाश्ते के लिए जूस और नारियल पानी दिया।

दीपेश सावंत
हाउस मैनेजर दीपेश सुशांत के साथ ही रहते थे। वो भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत का शव देखा।

सैमुअल मिरांडा
राजपूत के पूर्व हाउस मैनेजर मिरांडा को रिया ने ही मई 2109 में नियुक्त किया था। अभिनेता के परिजनों का दावा है कि मिरांडा ने ही रिया का पूरी प्लानिंग में साथ दिया था।

महेश शेट्टी
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के कामन फ्रेंड महेश शेट्टी को जांच एजेंसियों ने रिया-सुशांत के रिश्तों के बारे में जानने के लिए पूछताछ हेतू बुलाया है।

संदीप सिंह
अभिनेता के करीबी दोस्त होने का दावा करने वाले संदीप से पूछताछ जारी है। हालांकि सितंबर 2019 के बाद से उन्होंने सुशांत से संपर्क नहीं किया था, लेकिन अभिनेता के परिवार ने उन पर भरोसा नहीं किया। संदीप ही सुशांत को कूपर अस्पताल लेने जाने वाली एंबुलेंस के साथ गए थे। उनके इस कदम पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

सुरजीत सिंह राठौर
करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौर ने ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दुबई कनेक्शन जोड़ा। वो भी पूछताछ के बिंदु हैं।

जया साहा
अभिनेता की मैनेजर रह चुकीं जया प्रकाश में आईं जब उनकी रिया के साथ हुई वो चैट जांच एंजेंसियों के हाथ लगी जिसमें उन्होंने रिया से ड्रग्स को लेकर बात की थी। कथित तौर पर जया साहा के कहने पर ही रिया ने सुशांत को ड्रग्स दी। रिया ने अभिनेता की मौत के बाद 14 जून को 2 बार और 15 जून को 5 बार जया से फोन पर बात भी की थी।

गौरव आर्य
ड्रग एंगल आने के बाद जांचकर्ताओं का मानना है कि वह चक्रवर्ती को ड्रग्स की सप्लाई करता था। वो एक होटल व्यवसायी भी है। रिया के साथ गौरव ने भी ड्रग्स को लेकर चैट की थी।

इंद्रजीत चक्रवर्ती
रिया के पिता इंद्रजीत को ईडी ने अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपये गायब होने की जांच के सिलसिले में समन भेजा है। सीबीआई उनसे और उनकी पत्नी से घर पर जाकर पूछताछ भी कर सकती है।

रजत मेवाती
अभिनेता के पूर्व एकाउंटेंट रहे रजत को तब जॉब से निकाल दिया गया, जब रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क में आईं। रजत ने हालिया दावा किया है कि रिया के आने के बाद सुशांत के फंड्स में पारदर्शिता की कमी आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X