दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर केंद्र सरकार शुरू कर सकती है अवाॅर्ड
Bollywood Feature & Reviews

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर केंद्र सरकार शुरू कर सकती है अवाॅर्ड

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) मामले की जांच अभी चल ही रही है। सीबीआई (CBI) ने अभी तक अपनी फाइनल रिपोर्ट सबमिट नहीं की है। इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर एसएसआर (SSR) के फैंस के लिए जरूर गुड न्यूज हो सकती है। दरअसल, खबर है कि भारत सरकार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम पर एक नेशनल अवॉर्ड देने की प्लानिंग कर रही है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (Bhatiya Janta Party) के बेहद करीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस अवॉर्ड के लिए प्रस्ताव रख दिया गया है। हालांकि आफिशियल और पाॅलिटिकल कारणों की वजह से इसमें समय लग रहा है। पर, सूत्र का इतना जरूर कहना है कि जल्द ही सरकार कोई बड़ा फैसला जारी कर सकती है। बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई स्थित उनके घर में मृत पाए गए थे।

इधर, भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के जनक माने जाने वाले धुंदीराज गोविंद फाल्के (Dhundiraj Govind Phalke) का नाम भुनाने की एक और कोशिश मुंबई में बीती शाम नाकाम हो गई। समारोह में एक पुरस्कार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम का भी निकाला गया और इसे लेकर सोशल मीडिया पर पुरस्कार के आयोजक दिन भर ट्रोल होते रहे।

बता दें कि तमाम राज्यों के पर्यटन विभागों की तरफ से प्रायोजित हुए एक निजी संस्था के फाल्के के नाम पर रखे गए इन इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में कोई अंतर्राष्ट्रीय सितारा तो दूर खुद हिंदी सिनेमा का ही कोई बड़ा सितारा नहीं पहुंचा। दादा साहब फाल्के के नाम पर भारत सरकार हर साल किसी एक शख्स को सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान देती है। अब देखना है केंद्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कौन सा पुरस्कार जारी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X