बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद बॉलीवुड में एक और कोरोना का मामला सामने आया है जिससे पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। ‘रा वन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों के निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाई गई है।
खबर है कि मुम्बई के जुहू इलाके में शगुन नामक इमारत में रहनेवाली शजा को रविवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वे ऑस्ट्रेलिया से मुम्बई लौटीं थीं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोरानी मुंबई के जुहू में रहते हैं। अब नगर निगम जल्द ही उनके घर को सैनिटाइज करेगा। रे घर को लॉकडाउन कर दिया गया है। बिल्डिंग में कुल नौ लोग रहते हैं। इन सभी की जांच कराई जाएगा। ये जुहू का पहला ऐसा मामला है।