अब धीरे धीरे जिंदगी सामान्य होती जा रही है। जिसके चलते अब सिनेमाघरों को खोलने के आदेश आ चुके है। इस खबर से आने से बात हर कोई काफी खुश नज़र आ रहा है। कई बदलावों के बाद सिनेमाहॉल खोले जाएगे।
गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमाघर, थिएयर और मल्टीप्लेक्स खोलने को लेकर अपनी नयी गाइडलाइन जी है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में अभी सिनेमा हॉल नहीं खोलने का फैसला किया है। क्योंकी महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है।
दरअसल काफी वक्त से सिनेमा हॉल खोलने को लेकर हर कोई मांग रख चूका है। पिछले 6 महीने से सिनेमा हॉल बंद है जिसके चलते फिल्म जगत को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, कई हज़ार नौकरियां इस के चलते जा चुकी है।
नयी गाइडलाइन के चलते सिर्फ 50 प्रशित लोग ही सिनेमा हॉल में जा सकेंगे। वही एक साथ बेठने की इजाजद नहीं होगी। 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल को खोल दिया जाएगा। हलाकि अभी कहा कहा और किस जगह ये सिनेमा हाल हॉल खोलने है उसको लेकर राज्य सरकार फैसला लेगी।
सिनमा हॉल की एंट्री से लेकर किसी चीज़ की सुविधा उठाने के लिए आपको मास्क लगाना जरुरी होगा। अब देखना होगा कौन कौन सी फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज होती है।