काॅलेज की रैगिंग ने चित्रांगदा सिंह को स्टार बना दिया, बालों में तेल लगा बाल्टी लिए किया था कैटवाॅक
Bollywood Feature & Reviews

काॅलेज की रैगिंग ने चित्रांगदा सिंह को स्टार बना दिया, बालों में तेल लगा बाल्टी लिए किया था कैटवाॅक

Chitrangada-Singh-Filmynism

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) अपनी अपकमिंग मूवी ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में वे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ नजर आने वाली है। आपको पता है वे टीवी से बाॅलीवुड में कैसे आईं। चित्रांगदा का किस्सा बड़ी अजीब है। जी हां, एक इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने बताया कि काॅलेज में रैगिंग (Ragging) ने उनकी जिंदगी बदल दी। जानिए ऐसा क्या हुआ था काॅलेज में कि स्टूडेंट से माॅडल होते एक्टर बन गईं।

दरअसल, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Actress Chitrangada Singh)ने बताया कि मेरी मॉडलिंग की यात्रा कॉलेज में मेरे पहले वर्ष में एक रैगिंग सेशन से शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा कि हमें सलवार कमीज को उल्टा पहनने के लिए कहा गया, बालों में तेल लगा था, और बाल्टी में किताबें और हमसे रैम्प वॉक करने को कहा गया। वो ऐसा पल था जिसे सोचकर मैं सहम जाती हूं। हालांकि यह मानना होगा कि आफिशियली यह मेरा पहला मॉडलिंग ऑडिशन था। जाहिर है मैंने बहुत अच्छा किया, और फिर कॉलेज फैशन टीम का हिस्सा बन गई। इसके बाद मैं माॅडलिंग में मैंने अपना कॅरियर बना लिया और आज इस मुकाम पर हूं।

चित्रांगदा सिंह 2011 में देसी बॉयज, 2013 में आई मी और मैं तथा 2018 में तिग्मांशु धूलिया की साहब बीवी और गैंगस्टर-3 में नजर आई थीं। 2015 में गब्बर इज बैक में कुंडी मत खड़काओ राजा गाने से चित्रांगदा ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं।

चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) कहती हैं कि मैं रोज कॉलेज उल्टी सलवार कमीज पहनकर आतीं। 40 चोटियां बनाकर आतीं, जिसमें से तेल गिरता रहता था। यही नहीं हॉस्टल से वह अपनी किताबें बाल्टी में ही भरकर क्लास में आती थीं। इसी दौरान उनको एक और डेयरिंग काम करना पड़ा था। वो था बाल्टी लेकर रैंप वॉक करना। वो तो ऐसा काम था कि पूछिए मत। पहली बार ऐसा करते डर गई थी, पर शायद मुझे इस फील्ड में आना था, इसलिए मैंने उसे इंज्वाॅय किया था। उन्होंने कहा कि काॅलेज की रैगिंग भी अजीब होती है, हमेशा यादगार रहती है।

https://www.instagram.com/p/CLvxBWapQOI/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X