नुशरत भरूचा की तस्वीर पर फैंस के अटपटे सवाल से बवाल
Bollywood Photo of the Day What's Hot

नुशरत भरूचा की तस्वीर पर फैंस के अटपटे सवाल से बवाल

Nushrat Bharucha

पिछले एक महीने से जारी लाॅकडाउन (Lockdown) के बीच जहां पूरे देश में कामकाज बंद है, वहीं बाॅलीवुड व टीवी जगत के लोग भी घर बैठे हैं। लाॅकडाउन को हर कोई अपने अंदाज में इंटरटेन कर रहा है। कोई किचेन संभाल रहा है तो कोई खुद के फिगर पर ध्यान दे रहा है। अभिनेत्री नुशरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने सोशल मीडिया पर हाॅट फोटो शेयर कर एक अलग ही बवाल खड़ा कर दिया है।

जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrat Bharucha) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। अपने लाखों फैंस को साथ रखने के लिए अपनी नुशरत तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है। हालांकि बीच बीच में वे ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट कर देती हैं, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। लाॅकडाउन में नुशरत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको लेकर वो जमकर ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नुशरत कमरे की खिड़की के पास बैठी हैं। तस्वीरों में वह लॉन्ग शर्ट के साथ शॉट हॉट पैंट्स में दिख रही हैं। तस्वीरों को जिस तरह से खींचा गया है उसमें नुशरत का सिर्फ शर्ट ही दिख रहा है।

https://www.instagram.com/p/B_CpmjalRd9/?utm_source=ig_web_copy_link

नुशरत (Nushrat Bharucha) की इस हाॅट तस्वीर (Hot Photo) पर उनके फैंस नुशरत को ट्रोल कर रहे हैं, उनके फैंस नुशरत से पूछ रहें हैं कि घर में रहती हैं तो पैंट नहीं पहनती हैं क्या? वहीं कुछ ने लिखा कि बिना पैंट वाली फोटो लॉकडाउन में पोस्ट कर आखिर जताना क्या चाहती हो? बता दें कि इस लाॅकडाउन में हर कोई अपने अपने अंदाज में खुद को क्वारंटीन कर रहा है। ऐसे में कोई किचने में स्पाइशी व डिफरेंट डिशेज बना रहा है, तो कोई घर के अन्य कामकाज कर रहा है। कई अभिनेत्रियां तो इन दिनों टिकटाॅक वीडियो बना रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B-9i_1lFGdl/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X