Miss World 2021 के आयोजन पर कोरोना का ‘कहर’, मिस इंडिया मनासा सहित दर्जनों प्रतिभागी पाॅजिटिव
NewsAbtak

Miss World 2021 के आयोजन पर कोरोना का ‘कहर’, मिस इंडिया मनासा सहित दर्जनों प्रतिभागी पाॅजिटिव

Miss India Manasa Varanasi in Miss World 2021-Filmynism

कोराना वायरस (Coronavirus) के कहर ने पूरी दुनिया का दो साल बर्बाद किया ही, अब तीसरे साल पर ग्रहण लगता दिख रहा है। कोविड के नए रूप ओमिक्राॅन (Omicron) का डर एक बार फिर से सताने लगा है। बड़े आयोजन अभी से बंद होने लगे हैं। अभी की बड़ी खबर यह है मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021) प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई है। दरअसल, मिस इंडिया मनासा वाराणसी के साथ लगभग 18 सुंदरियां व अन्य लोग कोविड पाॅजिटिव हो गई हैं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि हाल ही में चंडीगढ़ की हरनाज कौर (Harnaaz Kaur) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया है।

कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में चर्चित मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021) प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। दअरसल, यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कई कंटेस्टेंट्स टेस्ट में कोविड पॉजिटिव निकले। इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन फिलहाल के लिए इसे स्थगित कर दिया है। मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयोजकों ने पोस्ट कर ये घोषणा की है। इस खबर के बाद से ही पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के कहर का डर फैलने लगा है।

मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार जिन 17 लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनमें भारत के मनासा भी शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर आधिकारिक फेमिना मिस इंडिया पेज ने इसकी पुष्टि की। 23 साल की मनासा को मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पहनाया गया। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ है। बता दें कि हाल ही में चंडीगढ़ की हरनाज कौर को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है। ब्यूटी पेंजेंट जीतने के बाद मुंबई लौटते ही उन्हें भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

https://www.instagram.com/p/CXjYipEsuP_/?utm_medium=copy_link

मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021) के आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें सात जो आईसोलेशन में हैं उनको भी कोरोना होने की सूचना है। वहीं अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुरक्षा मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके। कहा गया है कि अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वल्र्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास, निगरानी में रखा जा रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर लौटने की अनुमति दी जाएगी।

https://www.instagram.com/p/CXbnbxrMLDd/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X